रविवार, 2 जून 2019

A Letter to God Story in Hindi Class 10 Summary - भगवान को पत्र

इस ब्लॉग पोस्ट में हम class 10 a letter to god summary in hindi discuss करने जा रहे हैं। यह कहानी class 10 की English book first flight की है।
कुछ वुद्धिमान लोग कहते हैं कि विश्वास पहाड़ को भी हिला सकती है, परन्तु यह कोई नही बताता कि विश्वास किसमें करना है। यह कहानी Lencho नाम के एक किसान की है और जिसका फसल खराब हो गया है इसलिए वह भगवान को पत्र लिखता है। क्या लेंचो का पत्र भगवान के पास पहुँचता है? लैंचो कौन था? इसका जवाब हमें इस कहानी को आगे पढ़ने पर मिलेगा।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

Footprints Without Feet Summary in Hindi - Chapter 5

इस ब्लॉग पोस्ट में हम अंग्रेजी किताब की कहानी "Footprints without feet Summary" के बारे में सारांश रूप में जानेंगे।

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

Footprints Without Feet Chapter in Hindi - बिना पैरों के निशान - Griffin Invisible Man Story

यह कहानी "Footprints Without Feet" (बिना पैरों के निशान) क्लास १० के इंग्लिश से ली गई है इस कहानी को हम Griffin Invisible Man Story भी कह सकते हैं 
बिना पैर के कीचड़ के नंगे पैरों के निशान देखकर दो लड़के अचंभित हो गए एक आदमी लन्दन शहर के बीचों बीच एक घर की सीढ़ीओं पर नंगे पैर क्या कर रहा था ? और आदमी कहां था जिसके पैरों के चलने के निशान दिख रहे थे? लड़को ने पैरों के निशान का पीछा किया और तबतक करते रहे जबतक चलने वाले पैरों के कीचड़ सूखकर पूरी तरह पैरों के निशान गायब नहीं हो गए और अंत में दोनों ने सोचा की ये कोई वैज्ञानिक था जिन्होंने यह खोज कर लिया था की इंसान खुद को गायब कैसे कर सकते थे

रविवार, 17 फ़रवरी 2019

कौन है वो एकआदमी जो बिल गेट्स बन सकता था?

जैसा कि हम जानते हैं कि बिल गेट्स दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि अठारह साल के लंबे समय तक वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बने। बिल गेट्स जैसे सफल व्यक्ति बनना कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने जीवन में बहुत कुछ किया है जैसे Microsoft और बिल एण्ड मिलिन्डा गेट्स फाउन्डेशन जैसी कंपनी शुरू की, और पूरी दुनियाँ को और बेहतर बनाने के लिए दुनिया को बहुत सारे पैसे दान किए।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

भगवान का परम भक्त कौन?

इस कहानी "भगवान का परम भक्त कौन?" के द्वारा हम यह जान पायंगे की भगवान भी अपने भक्त को उतना ही चाहते हैं और साथ रहना चाहते है जितना की एक भक्त की लालसा भगवान के साथ रहने की होती हैं।

एक बार की बात है जब अयोध्या में भगवान राम का राजतिलक हो गया। उसके बाद तय होना था की सभी लोग भगवान् राम की सेवा करें। हनुमान जी भी सेवा करें। तीनों भाई और सुग्रीव आदि इक्कठे हुए और उनलोगों में मंत्रणा हुई की ऐसा करो की हम लोगों को अधिक सेवा करने का मौका मिले हनुमान जी को थोड़ा कम मिले।

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

एक बुद्धिमान पुराने उल्लू कहानी - A Wise Old Owl

यह कविता एक बुद्धिमान पुराने उल्लू कहानी (A Wise Old Owl) आपको जिंदगी के कई बड़ी से बड़ी परेसानियों में सहायता करेगा| इस कविता के लेखक का कोई पता नहीं है की इसे किसने लिखा है? यह अमेरिका के लड़ाई के समय का पोस्टर है जो की सैनिकों को प्रोत्साहन करने के लिए लगाया गया था|

------- वर्तमान समय में कविता इस प्रकार है ------------

एक बुद्धिमान पुराना उल्लू एक ओक में रहता था।
जितना उन्होंने देखा उतना कम उन्होंने बोला।
जितना कम उसने बोला उतना उन्होंने सुना।
हम सब उस बुद्धिमान बूढ़े पक्षी की तरह क्यों नहीं हो सकते?

 ------April 10, 1875 में प्रकशित कविता इस प्रकार थे -----

एक ओक में एक उल्लू रहता था जितना अधिक उसने सुना,
उतना ही कम उसने बात की जितना कम उसने बात की,
उतना ही उसने सुना।
हे, अगर सभी पुरुष बुद्धिमान पक्षी की तरह होते।

 ------मध्य 1930 में प्रकशित कविता इस प्रकार थे -----

एक बुद्धिमान पुराना उल्लू एक ओक में रहता था,
जितना अधिक उन्होंने देखा, उतना ही कम उन्होंने कहा,
जितना कम उसने बात की, उतना ही उसने सुना,
अब, क्या वह एक बुद्धिमान बूढ़ी पक्षी नहीं थी?

---------------------------------------------------------
इस कविता में उल्लू आज़ादी का एक प्रतीक है 

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

The Group of Frogs Short Story in Hindi

एक बार की बात है, एक मेढकों का झुंड लकड़ियों पर से जा  रहे थे|  उनमे से दो गहरे गड्ढे में गिर गए| जबकि दूसरे सभी मेंढक गड्ढ़े के चारो ओर खड़े हो गए और देखने लगे की गड्ढा कितना गहरा था| यह देख सभी मेंढक उन दोनों से कहने लगे की अब उन दोनों के बचने के आशा नहीं है|