यह लघु कथा स्विट्ज़रलैंड की है। सेंट फ्रांसिस अपनी पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड के किसी शहर में निवास कर रहे थे।
एक दिन की बात है , ठंड का मौसम था और सभी लोग अपने अपने घर मे छिप रहे थे। ठीक उसी समय सेंट फ्रांसिस की पत्नी ने खिड़की खोलकर बाहर झांकी तो उसने देखी की कोई दो प्राणी सरक पर जा रहे थे। मक्खियों उन दोनों पर भिभिना रही थी। कुछ शरारती बच्चे उन दोनों पर पत्थर फेक रहे थे। वे दोनों काफी परेशान थे। यह दृष्य उनकी पत्नी देखकर हैरान थी। तभी उन्होंने अपने पति को बुलाया और कहा उनदोनो के लिए कुछ करना चाहिए। तब सेंट फ्रांसिस ने उन दोनों को अपने घर बुलाया और काफी सम्मान और प्रतिष्ठा दिया। उन दोनों को खाने के लिए दूध , चावल, रोटी और रायता दिया। दोनों ने खूब खाया और दूध भी पिया। परंतु आश्चर्य की बात है कि खाने के बाद भी दूध, फल, रोटी इत्यादि परे हुए था। उन्होंने जब दोनों अथितियों से पूछा तो पता चला कि दोनों कोई साधारण प्राणी नहीं थे, वे विधि और विधाता थे। वे यहां भ्रमण करने आये थे। वे दोनों पति पत्नि के जोड़ों को आशीर्वाद देकर विलुप्त हो गए।
------------------------------------------------------
विधि और विधाता कहानी - लघु कथा
------------------------------------------------------
एक दिन की बात है , ठंड का मौसम था और सभी लोग अपने अपने घर मे छिप रहे थे। ठीक उसी समय सेंट फ्रांसिस की पत्नी ने खिड़की खोलकर बाहर झांकी तो उसने देखी की कोई दो प्राणी सरक पर जा रहे थे। मक्खियों उन दोनों पर भिभिना रही थी। कुछ शरारती बच्चे उन दोनों पर पत्थर फेक रहे थे। वे दोनों काफी परेशान थे। यह दृष्य उनकी पत्नी देखकर हैरान थी। तभी उन्होंने अपने पति को बुलाया और कहा उनदोनो के लिए कुछ करना चाहिए। तब सेंट फ्रांसिस ने उन दोनों को अपने घर बुलाया और काफी सम्मान और प्रतिष्ठा दिया। उन दोनों को खाने के लिए दूध , चावल, रोटी और रायता दिया। दोनों ने खूब खाया और दूध भी पिया। परंतु आश्चर्य की बात है कि खाने के बाद भी दूध, फल, रोटी इत्यादि परे हुए था। उन्होंने जब दोनों अथितियों से पूछा तो पता चला कि दोनों कोई साधारण प्राणी नहीं थे, वे विधि और विधाता थे। वे यहां भ्रमण करने आये थे। वे दोनों पति पत्नि के जोड़ों को आशीर्वाद देकर विलुप्त हो गए।
------------------------------------------------------
विधि और विधाता कहानी - लघु कथा
------------------------------------------------------