बुधवार, 8 नवंबर 2017

विश्वस्नीय शेर - हिंदी कहानी - लघु कथा

अंडलोकल्स नाम का एक लड़का इंग्लैण्ड के राजा के यहां नॉकरी करता था। वह बहुत समय के बाद राजा के यहां नॉकरी छोड़कर भागते भागते रेगिस्तान होते हुए बहुत दूर एक जंगल में जा छिपा। जंगल में एक शेर आह भरता हुआ कहरता हुआ एक पैर उठाये चले आ रहा था। यह देखकर पहले तो एण्डलोकल्स डर गया, परंतु फिर उसने सोचा यहां से भागकर कहां जाया जाय। वो हिम्मत करके शेर के पास गया और उसके पैर में चुभा काँटा निकाल दिया और जड़ी बूटी का लेप भी लगा दिया।

विश्वस्नीय शेर - हिंदी कहानी - लघु कथा

इससे शेर को काफी राहत मिला और इस प्रकार दोनों में दोस्ती भी हो गयी। शेर उसे माँस लाकर देता रहता और इस प्रकार उसने काफी समय जंगल में बिताया। फिर उसने सोचा कि इस तरह का जीवन कब तक जीता रहूंगा। एक दिन शेर शिकार पर गया था कि एण्डलोकल्स वहाँ से भागकर पुनः रेगिस्तान होते हुए उसी राजा के राज्य होते हुए जा रहा था। किसी गुप्तचर ने उसे पकड़कर राजा के पास ले आया। राजा ने उसे कहा कि एक मात्र भाला देकर अपनी जान की रक्षा उस भूखे शेर से करेगा। उस खूंखार शेर के सामने एण्डलोकल्स को राजा के आदेश पर जाना पड़ा। चारों ओर राजदरबार लगा था। सभी देखने वाली जनता भी दंग रह गई कि आखिर भूखा शेर उसे क्यों नहीं खाया। शेर उसे देखकर छोड़ दिया। बाद में पता चला कि शेर के साथ उस लड़के की दोस्ती थी। जिनके कारण शेर उसे नहीं मारा।

इसका मतलब शेर भी इतना विश्वनीय होता है कि अपना खूंखार लक्षण छोड़कर दोस्ती का फर्ज निभाता है।

---------------------------------------------------------------
विश्वस्नीय शेर - हिंदी कहानी - लघु कथा - समाप्त

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें