गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

भगवान का परम भक्त कौन?

इस कहानी "भगवान का परम भक्त कौन?" के द्वारा हम यह जान पायंगे की भगवान भी अपने भक्त को उतना ही चाहते हैं और साथ रहना चाहते है जितना की एक भक्त की लालसा भगवान के साथ रहने की होती हैं।

एक बार की बात है जब अयोध्या में भगवान राम का राजतिलक हो गया। उसके बाद तय होना था की सभी लोग भगवान् राम की सेवा करें। हनुमान जी भी सेवा करें। तीनों भाई और सुग्रीव आदि इक्कठे हुए और उनलोगों में मंत्रणा हुई की ऐसा करो की हम लोगों को अधिक सेवा करने का मौका मिले हनुमान जी को थोड़ा कम मिले।

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

एक बुद्धिमान पुराने उल्लू कहानी - A Wise Old Owl

यह कविता एक बुद्धिमान पुराने उल्लू कहानी (A Wise Old Owl) आपको जिंदगी के कई बड़ी से बड़ी परेसानियों में सहायता करेगा| इस कविता के लेखक का कोई पता नहीं है की इसे किसने लिखा है? यह अमेरिका के लड़ाई के समय का पोस्टर है जो की सैनिकों को प्रोत्साहन करने के लिए लगाया गया था|

------- वर्तमान समय में कविता इस प्रकार है ------------

एक बुद्धिमान पुराना उल्लू एक ओक में रहता था।
जितना उन्होंने देखा उतना कम उन्होंने बोला।
जितना कम उसने बोला उतना उन्होंने सुना।
हम सब उस बुद्धिमान बूढ़े पक्षी की तरह क्यों नहीं हो सकते?

 ------April 10, 1875 में प्रकशित कविता इस प्रकार थे -----

एक ओक में एक उल्लू रहता था जितना अधिक उसने सुना,
उतना ही कम उसने बात की जितना कम उसने बात की,
उतना ही उसने सुना।
हे, अगर सभी पुरुष बुद्धिमान पक्षी की तरह होते।

 ------मध्य 1930 में प्रकशित कविता इस प्रकार थे -----

एक बुद्धिमान पुराना उल्लू एक ओक में रहता था,
जितना अधिक उन्होंने देखा, उतना ही कम उन्होंने कहा,
जितना कम उसने बात की, उतना ही उसने सुना,
अब, क्या वह एक बुद्धिमान बूढ़ी पक्षी नहीं थी?

---------------------------------------------------------
इस कविता में उल्लू आज़ादी का एक प्रतीक है 

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

The Group of Frogs Short Story in Hindi

एक बार की बात है, एक मेढकों का झुंड लकड़ियों पर से जा  रहे थे|  उनमे से दो गहरे गड्ढे में गिर गए| जबकि दूसरे सभी मेंढक गड्ढ़े के चारो ओर खड़े हो गए और देखने लगे की गड्ढा कितना गहरा था| यह देख सभी मेंढक उन दोनों से कहने लगे की अब उन दोनों के बचने के आशा नहीं है|

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

भगवान को स्मरण करने की महत्ता, महिमा और उनके नाम जप से लाभ

भगवान को स्मरण करने की महत्ता हमारे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उनके नाम जप से लाभ और
उनकी महिमा हमारे जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। इस प्रश्न पर भगवन कृष्ण में गीता के उपदेश देते हुए निम्ण श्लोक कहे थे, जिनका अनुवाद मैं इस पोस्ट में स्पस्ट रूप से करूंगा।

रविवार, 21 जनवरी 2018

अकबर बीरबल के सवाल जवाब - A Wise Counting Story in Hindi

इस पाठ में हम अकबर बीरबल के सवाल जवाब के बारे में जनंगे की कैसे अकबरअपनेकाल में अपने दरबारियो से एक मित्रता का सम्बन्ध कायम रखते थे 
सम्राट अकबर को आदत थी की कभी कभी अपने दरबारियों को पहेलियाँ बूझने को कहते थे। वो अक्सर ऐसे सवाल पूछते थे जो अजीब और मजाकिया होते थे। और उन सवालो का जवाब देना काफी बुद्धिमत्तापूर्ण काम होता था।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

रचनात्मक सोच - हिंदी कहानी Thinking Out of the Box (Creative Thinking)

एक छोटे से इतालवी शहर में, सैकड़ों साल पहले, एक छोटे से व्यवसाय के मालिक ने ऋण-शार्क से बड़ी राशि का भुगतान लिया था। ऋण-शार्क एक बहुत पुराना, अवांछित दिखने वाला लड़का था जो व्यापार मालिक की बेटी से शादी की कल्पना करता रहता था।

सोमवार, 1 जनवरी 2018

रस्सी से बंधा हाथी की कहानी हिंदी में - The Elephant Rope Story in Hindi

इस कहानी का शीर्षक है "रस्सी से बंधा हाथी" और अंग्रेजी में हम इसे "The Elephant Rope" कहते हैं|

एक बार की बात है, एक आदमी एक बंधे हुए हाथी के पास से गुज़र रहा था| तभी अचानक उसकी नजर एक हाथी पर पड़ी जो एक बहुत ही कमज़ोर रस्सी से बंधा हुआ था| यह देखकर वह काफी कंफ्यूज था की ऐसा कैसे हो सकता है की हाथी उस रस्सी को तोड़ने की कोशिश ही नहीं कर रहा था|