बुधवार, 3 अप्रैल 2019

Footprints Without Feet Chapter in Hindi - बिना पैरों के निशान - Griffin Invisible Man Story

यह कहानी "Footprints Without Feet" (बिना पैरों के निशान) क्लास १० के इंग्लिश से ली गई है इस कहानी को हम Griffin Invisible Man Story भी कह सकते हैं 
बिना पैर के कीचड़ के नंगे पैरों के निशान देखकर दो लड़के अचंभित हो गए एक आदमी लन्दन शहर के बीचों बीच एक घर की सीढ़ीओं पर नंगे पैर क्या कर रहा था ? और आदमी कहां था जिसके पैरों के चलने के निशान दिख रहे थे? लड़को ने पैरों के निशान का पीछा किया और तबतक करते रहे जबतक चलने वाले पैरों के कीचड़ सूखकर पूरी तरह पैरों के निशान गायब नहीं हो गए और अंत में दोनों ने सोचा की ये कोई वैज्ञानिक था जिन्होंने यह खोज कर लिया था की इंसान खुद को गायब कैसे कर सकते थे

Footprints Without Feet class 10 - English First Flight Book

ग्रिफिन (Griffin) एक वैज्ञानिक था जो की खोज में लगा था की इंसानी शरीर गायब भी हो सकता है, और अन्तः उन्होंने कुछ दवाइयाँ खाई और उनका शरीर शीशे की तरह पारदर्शी हो गया वह इंसानो की नजर से गायब तो हो गया मगर शीशे की तरह कठोर ही रहा
ग्रिफिन एक  बहुत ही अच्छा वैज्ञानिक था, मगर वो एक कानूनविहीन व्यक्ति था उसका मकान मालिक उसे पसंद नहीं करता था और इसी कारन उसे निकलने की कोशिश की ग्रिफ्फिन अपने मकान मालिक के बदला लेने के लिए घर में आग लगा दिया और बिना दिखे बाहर निकलने के लिए उनको अपने सभी कपङे उतारने पड़े और इस तरह वह बेघर, बिना कपड़े के, बिना पैसे के, अदृश्य भटकने वाला बन गया इस बात को तब कोई जान पाया जबतक कीचड़ में सने पैरों के चलने के निशान न दिख गए
ग्रिफिन बहुत ही आसानी से उन दो लड़को से बच निकला लेकिन इससे उनका खोज ख़त्म नहीं हुआ था उसने बहुत ही बुरा वक़्त चुना था बिना कपड़े के लंदन की खोज के लिए क्योंकि यह मध्य शरद ऋतु का समय था हवा बहुत ही कड़वी और ठंडी थी और इतनी ठंडी थी की किसी के लिए भी बिना कपड़े के रहना बहुत ही मुश्किल था सड़क पर चलने के वजाय थोड़ी गर्मी के लिए ग्रिफिन ने एक स्टोर में जाने का फैसला किया
स्टोर बंद होने का समय हो गया, और स्टोर का दरवाजा बंद होते ही ग्रिफ्फिन ने boxes खोले और खुद को कपड़ो से अच्छी तरह से ढक लिया और फिर जल्दी ही उन्होंने जूते, एक ओवरकोट और एक चौड़े किनारे वाली टोपी पहन ली वह एक अच्छी तरह से दिखने वाला पूरे कपड़े पहने हुए व्यक्ति बन गया फिर उन्होंने अंदर  रेस्टॉरंट के किचन में cold meat and coffee पाया और खाना खाने के बाद उन्होंने grocery store से मिठाइयां और शराब ली और फिर वो रजाइयों के ढ़ेर पर सो गया
अगर ग्रिफिन अच्छी तरह से सही समय पर उठ जाते तो सबकुछ अच्छा रहता, मगर ऐसा नहीं हुआ  वह तबतक नहीं उठा जबतक सहायकों (assistants) ने दुकान नहीं खोले, और जैसे ही उन्होंने कुछ सहायकों को अपनी तरफ आते हुए देखा तो घबरा गए और भागना शुरु  दिया सहायकों ने उनका पीछा किया मगर ग्रिफिन ने बचने के लिए अपने सभी नए पहने हुए कपड़े उतार दिए और एक  बार फिर january के ठंडी हवा में नंगा हो गया
अब ग्रिफिन ने एक नाटकीय कंपनी के कपड़े पहनने के लिए सोचा ताकि इस बार उसका शरीर के साथ साथ चेहरा भी छुप जाए ठण्ड से कांपते हुए उन्होंने नाटक की दुनिया के केन्द्र ड्र्यू लेन में पहुंच गया
जल्दी ही उन्होंने एक दुकान ढूंढ ली और अद्रिश्य रहकर सीढ़ी से ऊपर की ओर चला गया फिर वो थोड़ी देर बाद चेहरे पर bandages लपेटे हुए, काला चश्मा पहने हुए, false nose लगाए हुए, और एक बड़ी सी टोपी पहने हुए वापस आया उसने बिना दिखे बचकर निकल जाने के लिए दुकानदार पर पीछे से हमला किया और सारे पैसे लूटकर भाग गया
भीड़भाड़ वाले शहर लंदन से बचकर निकल जाने की उत्सुकता से उन्होंने लंदन से इपिंग गांव की ट्रेन पकड़ीजहां उन्होंने inn  में दो कमरे book किए
----------------------
Griffin Invisible Man in Hindi - बिना पैर वाला इंसान
----------------------
किसी भी अजनबी का winter season (शीत ऋतु) में inn में पहुंचना एक असामान्य घटना थी इस तरह एक असामान्य अजनबी की उपस्थिति देखकर सब आपस में एक दूसरे से धीमी आवाज में बाते करने लगे Mrs Hall जो की मकान मालिक की पत्नी थी उन्होंने काफी कोशिश की उनसे बातचीत करने का परन्तु ग्रिफिन की उनसे बात करने की बिलकुल भी इच्छा नहीं थी, और फिर ग्रिफिन ने कहा,"मैं एकांत की इच्छा से Iping में आया हूँ मैं नहीं चाहता की कोई मेरे काम में मुझे परेशान करे इसके अलावा, एक दुर्घटना में मुझे चेहरे पर चोट लग गयी"
सभी इस बात से सहमत हो गए की उनका अतिथि एक सनकी वैज्ञानिक था, और advance payment को देखकर Mrs Hall ने भी उसके सभी अजीब हरकतों को माफ कर दिया परन्तु चुराये गए पैसे ज्यादा दिनों तक नहीं चले और अंततः उन्होंने ये बताया की उनके सभी पैसे खत्म हो गए हैं और वो एक cheque के आने का इंतजार कर रहे हैं जो की किसी भी वक्त आने ही वाला है
कुछ ही समय बाद कुछ अजीब हुआ अगले ही सुबह बहुत जल्दी पादरी और उनकी पत्नी ने study room में कुछ हलचल सुना जिसके कारन दोनों की आँख  खुल गयी उन्होंने निचे पादरी की टेबल पर कुछ सिक्के के निकालने की आवाज़ सुनी
बिना किसी शोर के शिक्के को अच्छी तरह अपने हाथ में पकड़ लिया, और तभी अचानक पादरी ने दरवाजा खोला, और कहा "surrender!" (आत्मसमर्पण).
फिर उन्हें एहसास हुआ की कमरे में कोई नहीं है, यह बिलकुल खाली है वो और उनकी पत्नी ने मेज के अंदर, पर्दों के पीछे और ऊपर चिमनी में भी देखा, परन्तु कोई नहीं मिला जबकि उन्होंने देखा की मेज खुला हुआ था और उसमें  से घर चलाने के लिए रखे पैसे गायब थे "Extraordinary affair" यह शब्द पादरी पूरे दिन बोलता रहा
लेकिन सुबह कुछ देर बाद फर्नीचर वाली घटना के बाद यह बात Mrs Hall के लिए बिलकुल भी असाधारण नहीं था
--------------------
Footprints Without Feet Full Story - बिना पैरों के पदचिन्ह
--------------------
मकान मालिक और उनकी पत्नी सुबह थोड़ी देर बाद ग्रिफिन के कमरे की तरफ गए और देखा की कमरे का दरवाजा खुला था, जो साधारण रूप से ऐसा कभी नहीं होता था, यह देखकर वो और क्रोधित हो गए की कहीं कोई और इसमें घुस गया परन्तु उन्हें यह कमरे की तलाशी लेने का एक मौका दिखा उन्होंने दरवाजे के चारो तरफ झाँका और उन्हें कोई नहीं दिखा और उन्होंने कमरे की तलाशी लेना शुरू कर दिया उन्होंने देखा की सोने के लिए रखे कपड़े ठन्डे थे, जिससे यह पता चल रहा था की वैज्ञानिक कुछ समय के लिए उठ गए होंगे, परन्तु उन्हें कुछ और भी अजीब लगा जब उन्होंने देखा की जो कपड़े वैज्ञानिक हमेशा पहने रहते थे वो सभी कपड़े जमीन पर पड़े थे
तभी अचानक से Mrs Hall ने अपने कान से पास सांस चलने की आवाज सुनी कुछ समय बाद बेडपोस्ट पर राखी टोपी अचानक से स्वयं Mrs Hall के चेहरे पर आकर लगी फिर तभी बैडरूम की कुर्शी जिन्दा हो गयी और हवा में घूमता हुआ उनके पैर के अगले हिस्से पर लगी जैसे ही वो और उनके पति डरते हुए पीछे मुड़े तो कुर्शी ने उनदोनों  को धक्का देते हुए कमरे से बाहर निकाल दिए और फिर दरवाजे का ताला लग गया
इन सब में Mrs हॉल सीधी से निचे गिर गयी उन्होंने इन सबके बाद यह एहसास किआ की अब यह रूम भूतिया हो गया है और इन सब का कारन वह वैज्ञानिक है जिन्होंने फर्नीचर में इन सभी को घुसने दिया
"मेरी माँ उसपर बैठा करती थी," उन्होंने कराहते हुए कहा "यह सोचने के लिए, उन्हें अब मेरे खिलाफ उठ जाना चाहिये"
सभी पड़ोसी इसे कुछ जादू टोना समझ रहे थे परन्तु यह ऐसा कुछ था या नहीं, ये तब पता चला जब burglary  न्यूज़ में पादरी के घर का जिक्र हुआ तो इसमें उस वैज्ञानिक के ऊपर इस सब का पूरा शक गया और यह शक और भी ज्यादा बढ़ गया जब ग्रिफिन ने कहा की अब उसके पास पैसे हैं, जबकि थोड़ी देर पहले ही वो कह रहा था की उसके पास पैसे नहीं हैं 
Mrs Hall ने ग्रिफिन से पुछा की ऊपर तुम मेरी कुर्सी से क्या कर रहे थे और यह भी बताओ की तुम मेरे खाली कमरे से बाहर कैसे आए और तुम एक बंद कमरे में कैसे घुस गए 
ग्रिफिन बहुत ही जल्दी गुस्सा होने वाला व्यक्ति था और इसलिए उसे क्रोध आ गया उन्होंने चिल्लाया, "तुम नहीं समझते की मैं कौन और क्या हूँ" ठीक है, "मैं तुम्हें दिखाता हूं
अचानक उन्होंने अपने bandage, नकली मूँछ, चश्मा और नकली नाक फेंक दिए यह सब करने में उन्हें बस एक मिनट लगा | बार में सभी भयभीत लोगों ने बिना सिर वाले आदमी को घूरने लगे 
Mr Jaffers जो की एक सिपाही थे वहां पहुंचे और इस चीज को जानकर हैरान रह गए की उन्हें एक बिना सर के आदमी को गिरफ्तार करना है लेकिन Jaffers ने खुद को अपनी duty करने से नहीं रोका यदि किसी की गिरफ़्तारी का वारंट magistrate के द्वारा दिए गए हो तो उस अपराधी को सर के या बिना सर के गिरफ्तार करना आवश्यक है 
जैसे ही सिपाही ने ग्रिफिन को पकड़ने की कोशिश की जो की एक के बाद एक पहने हुए कपड़े उतारे जा रहा था और धीरे धीरे गायब भी होता जा रहा था अंततः ग्रिफिन ने अपना शर्ट उतारकर हवा में उछाला और सबके सामने से गायब हो गया सिपाही को पता नहीं चला की वो कहां गया और जब कुछ लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की तो उन्हें भी कुछ भी पता नहीं चला और कुछ इस कारणवश चोटिल भी हो गए

अंत में Jaffers बेहोश हो गए क्योंकि उन्होंने ग्रिफिन को पकड़ने का अंतिम प्रयास किया सभी पकड़ने के लिए चीखने लगे मगर ग्रिफिन वहां से भाग निकला और फिर किसी को कुछ पता नहीं चला की उसे कैसे पकड़ा जाए

------------------------------------
Griffin Invisible Man Story - बिना पैर का आदमी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें