दो बिल्लियाँ कहीं से ढेर सारे रोटियां लेकर आयी। दोनों बराबर बराबर रोटियां लेने के लिए आपस में लड़ रही थी।
यह देखकर एक बूढ़ा बन्दर ने कहा रुको मैं तुम दोनों का फैसला करता हूँ। और फिर बन्दर कहीं से एक तराजू लेकर आया, और रोटिओं का बटवारा करने लगा। कभी एक पालरा पर अधिक रोटी रख देता और कम करने के लिए उससे तोड़ तोड़ कर खाते जाता। इस प्रकार चालक बन्दर सारी रोटियां खा गया। ्दोनों बिल्ल्याँ बन्दर का मुह ही देखते रह गये और पछताते रह गये के यदि हम आपस में लड़ाई नहीं करते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। यानि दोनों मुर्ख ही रह गये।
शिक्षा: आपस में कभी नहीं लड़ना चाहिए।
समाप्त: लालची बन्दर (Greedy Monkey)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें