इस ब्लॉग पोस्ट में हम अंग्रेजी किताब की कहानी "Footprints without feet Summary" के बारे में सारांश रूप में जानेंगे।
Footprints without Feet Summary in Hindi
यह कहानी Griffin The Invisible Man की है जिन्होंने ऐसी गोली खोज लिया है जिससे वह खुद को गायब कर सकता है। परन्तु वैज्ञानिक स्वभाव से कम सहनसील और बहुत ही जल्दी गुस्सा होने वाला एक नियमों को न मानने वाला व्यक्ति था। जिसके कारन उसका मकान मालिक उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था और घर से निकालने की धमकी देता रहता था। अतः एक दिन खोज करने के बाद ग्रिफ्फिन ने उस गोली को खा ली और खुद को गायब कर लिया। Griffin ने अपने माकन मालिक से बदला लेने के लिए अपने कमरे में आज लगा दी और अपने सभी कपड़े उतारकर बिल्कुल नंगा लंदन की सड़को पर भाग निकला। Griffin किसी को भी नहीं दिख रहा था, परन्तु भागते हुए उसका पैर कीचड़ में सन गया जिसके कारण उसके पैरों के निशान सड़क पर दिखने लगे। दो लड़को ने उन पैरों के निशान का पीछा भी किया परन्तु पैरों में लगे कीचड़ हट जाने के बाद Griffin बच निकला। यह समय लंदन में शीत ऋतू का था और वहां बहुत ही ज्यादा ठण्ड थी। अतः Griffin ठंड से बचने के लिए एक स्टोर में घुस गया और स्टोर बंद होते ही कोट पहनकर, खाना खाकर रजाईयों के ऊपर खुद को अच्छी तरह से ढ़ककर सो गया। Griffin सुबह तक सोता ही रह गया और जब स्टोर सुबह खुला तो स्टोर वालों को देखकर घबरा गया और और वहां से भाग गया। इस तरह ग्रिफिन एक बार फिर बिना कपड़ो के लंदन की सड़को पर आ गया। इस बार वह अपने पूरे शरीर को ढकने के लिए ड्रामा कंपनी के स्टोर में घुस गया और वहां से वह खुद को पूरी तरह से ढककर बाहर आया, यहाँ तक की उसने अपना पूरी शक्ल, नाक और कान भी ढक लिए थे। Griffin के पास कुछ भी पैसे नहीं थे दुकानदार को देने के लिए, इसलिए उन्होंने दुकानदार को पीछे से धक्का मारा और उनके सभी पैसे लेकर भाग गया। भीड़-भाड़ वाले शहर लंदन से भाग जाने की जल्दी में ग्रिफिन ने लंदन से इंपिंग नाम के शहर के लिए ट्रेन पकड़ ली और वहीँ एक इन नामक गांव में दो कमरे भी बुक कर लिए। वहां ग्रिफिन एक पादरी और उनकी पत्नी Mrs हॉल के साथ उनके घर में रहने लगा। परन्तु धीरे-धीरे सारा लूटा हुआ पैसा खत्म हो गया और अब ग्रिफिन के पास Mrs हॉल को कमरे के बदले देने के लिए कुछ भी नहीं था। अतः अब Griffin ने Mrs हॉल के घर चोरी करने के लिए पादरी के कमरे में सुबह ही पहुंच गया। कमरे में सिक्कों से आवाज से पादरी और उनकी पत्नी की आँख खुली और नीचे कमरे में आकर देखा और वहां उन्हें कुछ भी नहीं मिला। परन्तु उन्होंने देखा की सभी पैसे जो मेज में रखे थे वो गायब थे। अब Mrs हॉल ऊपर Griffin के कमरे की तरफ आयी तो ग्रिफिन के कमरे को खुला देखकर अचंभित हो गयी, क्योंकि ये कमरा हमेशा बंद ही रहता था। इस मौके को देखकर वो ग्रिफ्फिन के कमरे की तलाशी लेना सोचा और इसी कारण वह अंदर गयी और देखा की जो कपड़े ग्रिफ्फिन हमेशा पहने रहता था वो खुला हुआ और निचे रखा था। तभी अचानक एक कुर्सी Mrs हॉल को धक्का देते हुए उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिए और दरवाजा खुद ही बंद हो गया। इन सबके बाद Mrs हॉल ने अपने सभी गांव ले लोगों को इक्कठा किआ। तभी वहां Griffin आया और अपने बाकी के पैसे Mrs हॉल को देने लग गया। यह देखकर Mrs हॉल को पूरा विस्वास हो गया की पैसे इन्होने ही चुराए हैं क्योंकि पिछले ही रात उनके पास कुछ भी पैसे नहीं थे। इस सबके बाद Mrs हॉल में पुलिस को बुलाया और ग्रिफिन को पकड़ने के लिए कहा। जैसे ही पुलिस ने ग्रिफ्फिन को पकड़ने की कोशिश की तो वह एक-एक कर अपने सभी कपड़े उतारकर वहां से भाग गया।
Bahut accha LGA pdke
जवाब देंहटाएं