इस कहानी का शीर्षक है "रस्सी से बंधा हाथी" और अंग्रेजी में हम इसे "The Elephant Rope" कहते हैं|
एक बार की बात है, एक आदमी एक बंधे हुए हाथी के पास से गुज़र रहा था| तभी अचानक उसकी नजर एक हाथी पर पड़ी जो एक बहुत ही कमज़ोर रस्सी से बंधा हुआ था| यह देखकर वह काफी कंफ्यूज था की ऐसा कैसे हो सकता है की हाथी उस रस्सी को तोड़ने की कोशिश ही नहीं कर रहा था|
तभी उसने पास में हाथी के trainer (महावत) तो देखा और उनसे हाथी के इस व्यवहार के बारे में पुछा| इसपर महावत में कहा की जब हाथी काफी छोटा था तब उस समय यह पतली और छोटी सी रस्सी काफी थी हाथी तो रोकने के लिए, जिन्हें हाथी नहीं तोड़ सकते थे| और तभी से यह बात हाथी के अंदर आ गया है की वो इस रस्सी तो नहीं तोड़ सकता, इसलिए हाथी कभी इसे तोड़ने की कोशिश ही नहीं करता है|
यह सुनकर आदमी काफी आश्चर्य में पड़ गया और सोचने लगा की ये सभी हाथी रस्सी को काफी आसानी से तोडकर भाग सकता है परन्तु वो सभी हाथी वही पर अटके हुए हैं जब वो सभी छोटे थे और सबसे बड़ी बात की वो सभी कोशिश भी नहीं कर रहे हैं|
----------------------------------------------------------------------------------------
हाथी की तरह हम सभी काफी बार कुछ समय कोशिश करने पर और असफल होने पर ऐसा सोच लेते हैं की हम कुछ चीजें अपने जीवन में नहीं कर सकते हैं| और यह सोचकर हम उस चीज़ तो करने की पुनः कोशिश ही नहीं करते हैं|
परन्तु सच बात तो यही है की असफलता ज्ञान का हिस्सा है, हमें कभी भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना चहिये|
------------------------------------------------------
रस्सी से बंधा हाथी की कहानी हिंदी में - The Elephant Rope Story in Hindi
एक बार की बात है, एक आदमी एक बंधे हुए हाथी के पास से गुज़र रहा था| तभी अचानक उसकी नजर एक हाथी पर पड़ी जो एक बहुत ही कमज़ोर रस्सी से बंधा हुआ था| यह देखकर वह काफी कंफ्यूज था की ऐसा कैसे हो सकता है की हाथी उस रस्सी को तोड़ने की कोशिश ही नहीं कर रहा था|
तभी उसने पास में हाथी के trainer (महावत) तो देखा और उनसे हाथी के इस व्यवहार के बारे में पुछा| इसपर महावत में कहा की जब हाथी काफी छोटा था तब उस समय यह पतली और छोटी सी रस्सी काफी थी हाथी तो रोकने के लिए, जिन्हें हाथी नहीं तोड़ सकते थे| और तभी से यह बात हाथी के अंदर आ गया है की वो इस रस्सी तो नहीं तोड़ सकता, इसलिए हाथी कभी इसे तोड़ने की कोशिश ही नहीं करता है|
यह सुनकर आदमी काफी आश्चर्य में पड़ गया और सोचने लगा की ये सभी हाथी रस्सी को काफी आसानी से तोडकर भाग सकता है परन्तु वो सभी हाथी वही पर अटके हुए हैं जब वो सभी छोटे थे और सबसे बड़ी बात की वो सभी कोशिश भी नहीं कर रहे हैं|
----------------------------------------------------------------------------------------
रस्सी से बंधा हाथी कहानी (The Elephant Rope Story) से शिक्षा
----------------------------------------------------------------------------------------हाथी की तरह हम सभी काफी बार कुछ समय कोशिश करने पर और असफल होने पर ऐसा सोच लेते हैं की हम कुछ चीजें अपने जीवन में नहीं कर सकते हैं| और यह सोचकर हम उस चीज़ तो करने की पुनः कोशिश ही नहीं करते हैं|
परन्तु सच बात तो यही है की असफलता ज्ञान का हिस्सा है, हमें कभी भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना चहिये|
------------------------------------------------------
रस्सी से बंधा हाथी की कहानी हिंदी में - The Elephant Rope Story in Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें